जम्मू कश्मीर में बीते अक्टूबर महीने में आम नागरिकों (civilians ) की हत्या में शामिल सभी आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर (Terrorist killed) कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सशस्त्र सुरक्षा बल छोटी-छोटी टीम बनाकर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाइयों को अंजाम दे रहे हैं ताकि अन्य आतंकियों का भी सफाया किया जा सके. आतंकी हमले (Terror attack) को न्यूनतम करने की दिशा में जम्मू कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियां और सेना के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया गया है.
ये भी देखें । Omicron scare:महाराष्ट्र में दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबल स्थानीय लोगों की भी मदद ले रहे हैं. मारे गए प्रमुख आतंकियों में मेहरान यासीन शल्ला, आदिल शाह वानी, और गुजलार अहमद रेशी शामिल है. इन आतंकियों ने प्रिसिंपल सुपिंदर कौर और बिहार के दो मजदूरों की हत्या की थी. उधर सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकियों के पाकिस्तान (Pakistan) स्थित आका भी बौखलाए हुए हैं और आतंकी हमले बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.