रविवार तड़के जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली और उन्होंने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी (terrorist) को ढेर कर दिया. शीर्ष पुलिस अधिकारी की मानें तो मारा गया आतंकी (Terrorist killed )जैश ए मोहम्मद का एक नया भर्ती था जिसकी पहचान समीर अहमद तांत्रे के रूप में हुई. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दो नवंबर को ही समीर जैश-ए-मोहम्मद के संगठन में शामिल हुआ था और सी-श्रेणी में आता था. बता दें कि पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया. तलाशी अभियान के दौरान आतकियों की ओर से फायरिंग की गई और फिर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों और पुलिस ने भी गोलियां चलाईं.
ये भी देखें । Punjab: CM चन्नी ने मृतक किसानों के 11 परिजनों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मिली क्लर्क की नौकरी