मॉन्टाज...
वीओ-
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 26 मई तक भारत में कोविड से मौतों की कुल संख्या 3,11,388 रही, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या रही 2,71,57,795. लेकिन क्या यही है असली संख्या इसे लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. , बहुत सी रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मौतों और कुल केस के सरकारी आंकड़े असल आंकड़ों से काफी कम हैं. अब न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक दर्जन से भी अधिक विशेषज्ञों से सलाह लेकर भारत में कोविड-19 से हुई कुल मौतों और कुल संक्रमण को लेकर कुछ आंकड़े जारी किए हैं. सीरो सर्वे पर आधारित इस स्टडी में असल आंकड़ों को लेकर 3 तरह के अनुमान लगाए गए हैं, ये सरकारी संख्या से 15 से 26 गुना ज्यादा हैं.
स्टडी के मुताबिक अगर बहुत कम अनुमान भी लगाया जाए तो कुल केस सरकारी आंकड़े से 15 गुना अधिक होंगे जबकि डेथ रेट 0.15% होगी. इसके मुताबिक 24 मई तक कुल कोरोना केस 4.04 करोड़ होंगे तो वहीं कुल मौतें करीब 6 लाख.
स्टडी ने दूसरी संख्या रखी है 'अधिक अनुमान' कैटेगरी की. स्टडी के मुताबिक इस कैटेगरी में ये आशंका जताई गई है कि सरकारी आंकड़े से 20 गुना ज्यादा इंफेक्शन होगा, जबकि डेथ रेट 0.30% होगी. यानि 5.39 करोड़ केस जबकि 16 लाख मौतें.
स्टडी में तीसरी कैटेगरी है 'खराब हालत' की, ऐसी हालत में कुल संक्रमण सरकारी संख्या से 26 गुना अधिक हो सकता है, जबकि डेथ रेट 0.60% होने का अनुमान है. मतलब 7 करोड़ संक्रमण और 42 लाख मौतें