ठंड बढ़ने के साथ ही एक बार फिर दिल्ली-NCR की आबोहवा बहुत ही खराब कैटेगरी में पहुंच गई है. सरकारी एजेंसी SAFAR के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का AQI 337 रहा यानि बेहद खराब कैटेगरी में रहा. वहीं नोएडा में भी AQI 337 तो गुरुग्राम में 330 दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Vijay Diwas 2021: पाकिस्तान पर जीत की स्वर्ण जयंती, वॉर मेमोरियल पर PM ने किया शहीदों को नमन
हालांकि, 17 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना है. बताया जा रहा है कि हवा की गति में तेजी होनेके कारण एयर क्वालिटी में सुधार हो सकता है. वहीं जहरीली होती हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक के बाद राष्ट्रीय राजधानी में गैर-जरूरी ट्रकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.