CDS General Bipin Rawat के साथ दुर्घटना का शिकार हुए Group Captain Varun Singh का पार्थिव शरीर गुरुवार को उनके पैतृक जिले भोपाल लाया गया. भारत माता की जय के जयकारों के बीच जब देश के वीर सपूत का शव कॉलोनी परिसर में पहुंचा तो हर आंख में आंसू थे। किसी की जुबान से शब्द नहीं निकल रहे थे.
जहां राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ग्रुप कैप्टन की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- मां भारती ने वीर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी के रूप में अपने अनमोल रत्न को असमय खो दिया. वीर के स्पर्श से ये माटी धन्य हो गई.
अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि सभा के बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) के पार्थिव शरीर को बैरागढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया. अब शुक्रवार को 11:00 बजे आर्मी अस्पताल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. बैरागढ़ स्थित विश्राम घाट पर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें| Akhilesh & Shivpal Yadav: सपा और प्रसपा में गठबंधन तय, चाचा से मुलाकात के बाद अखिलेश ने किया ट्वीट