लखीमपुर खीरी के बाद अब हरियाणा के अंबाला (Ambala) में किसान पर गाड़ी चढ़ाने का कथित मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना तब हुई जब अंबाला के नारायणगढ़ में किसान बीजेपी नेताओं का विरोध कर रहे थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह के काफिले (BJP MP's convoy) की एक गाड़ी प्रदर्शनकारी किसान पर जानबूझकर चढ़ाई गई.
ये भी देखें । Navjot Singh Sidhu का अल्टीमटेम, कहा- मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अनशन करूंगा
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा - "क्या भाजपाई पागल हो चुके हैं? कुरुक्षेत्र से BJP सांसद नायब सैनी के क़ाफ़िले ने अंबाला के नारायणगढ़ में विरोध कर रहे किसान पर चढ़ाई गाड़ी, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती."
दरअसल, नारायणगढ़ में एक सम्मान समारोह में राज्य के खेल मंत्री संदीप सिंह और कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह पहुंचने वाले थे जिसकी जानकारी किसानों को लगी और वो कार्यक्रम का विरोध करने पहुंच गए. किसानों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की.