Priyanka Gandhi's hacking charge: सरकार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उन आरोपों की जांच करेगी जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके बच्चों तक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक (Instagram account hacked) किया जा रहा है. समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) ने प्रियंका गांधी के आरोपों का संज्ञान लिया है.
खबरों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पान्स टीम CERT-IN इसकी जांच करेगी. इस मामले में टीम प्रियंका गांधी से भी बात करेगी. प्रोटोकॉल के मुताबिक, हैकिंग के केस में सभी पीड़ितों से बात की जाती है ताकि अथॉरिटी को और ज्यादा जानकारी मिल सके. ऐसे में पूरे चांस हैं कि CERT-IN प्रियंका के बच्चों से उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी लेगा जिसे वो इस्तेमाल करते थे या करते हैं.
बता दें कि मंगलवार को अखिलेश के करीबियों के यहां रेड और उनके फोन टैपिंग के आरोपों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, फोन टैपिंग छोड़िए मेरे बच्चों तक के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो रहे हैं. उन्होंने पूछा था कि क्या सरकार के पास और कोई काम नहीं है क्या?