कोरोना (Coronavirus) के एक स्ट्रेन को 'इंडियन स्ट्रेन' (Indian Strain) कहे जाने को लेकर खड़े हुए विवाद पर अब केंद्र सरकार खुद घिरती नजर आ रही है. दरअसल बीजेपी के कई नेताओं ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि क्यों वायरस के साथ भारत के नाम को जोड़ा जा रहा है.
इसके बाद अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे का ब्यौरा दिया है जिसमें खुद सरकार ने कोरोना के इस स्ट्रेन को 'इंडियन स्ट्रेन' लिखा है. कांग्रेस की तरफ से किए गए इस पलटवार ने मुद्दे को एक बार फिर से हवा दे दी है.
पार्टी के नेता पवन खेड़ा ने अपने ट्वीट में एक पीडीएफ फाइल अटैच करते हुए लिखा कि ये भारत सरकार का माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर हलफनामा है, जहां सरकार स्वयं इसे Indian Double Mutant Strain बता रही है. खेड़ा ने अपन ट्वीट के जरिए बीजेपी नेता संबित पात्रा को भी खरी खरी सुनाई और कहा कि वो अपनी हरकतों से बाज आएं.
यह भी पढ़ें | ढलान पर है कोरोना: 24 घंटे में 1.52 लाख नए केस, 3,128 की गई जान