सवर्ण समाज की महिलाओं पर कथित विवादित (controversy) बयान देकर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह चौतरफा घिर गए हैं. मंत्री की ओर से माफी मांगने के बावजूद विवाद थमता नहीं दिख रहा है. शनिवार को करणी सेना (Karni Sena) के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी का घेराव किया, काले कपड़े दिखाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान करणी सेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी हुई, जिसका वीडियो वायरल (video viral) हो गया है.
बता दें कि महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिसाहूलाल ने कहा था कि ठाकुर-ठाकर जैसी ऊंची जाति के लोग अपनी महिलाओं को घरों तक सीमित रखते हैं और उन्हें समाज में काम नहीं करने देते हैं. समाज में समानता सुनिश्चित करने के लिए इन बड़े लोग की महिलाओं को घर से बाहर निकाला जाना चाहिए और समाज में काम करने देना चाहिए.
इस बयान का वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया, जिसके बाद बिसाहूलाल ने माफी मांगते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. वो तो सिर्फ महिला-पुरुषों को बराबरी से काम करने और समाज की बेहतरी की बात कह रहे थे.