देश के अधिकतर हिस्सों में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की तंगी है और टीका उपलब्ध ना होने के कारन वैक्सीनेशन (Vaccination) सेंटरों पर ताला लटका है. हालांकि इस बीच जानकारी सामने ये भी आई है कि देश में जितना वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है उतनी लोगों को उपलब्ध ही नहीं हो पा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) को उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में रोजाना का कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करीब 28.33 लाख है और इसका 57% ही लोगों तक पहुंच रहा है.
सरकार का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में वैक्सीन की तंगी को दूर कर लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने अपना मासिक उत्पादन पांच करोड़ डोज़ से बढ़ाकर साढ़े छह करोड़ डोज़ किया है जबकि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का उत्पादन हर महीने 90 लाख डोज से बढ़कर 2 करोड़ डोज हर महीने हो गया है. दोनों ही कंपनियों का उत्पादन जुलाई में और बढ़ेगा. इसके अलावा रूसी वैक्सीन स्पुतनिक भी बाजार में उपलब्ध होगी.