देश में तीन दिनों तक मामूली राहत के बाद कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के मुताबिक भारत में बुधवार को 3 लाख 62 हजार 727 नए केस सामने आए जबकि 4120 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. ये देश में लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना से 4 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 10 मई से ही दुनिया के कुल 50 फीसदी नए कोरोना केस (New corona case) भारत में आ रहे हैं और कुल मौतों में से एक तिहाई भारत में हो रही हैं. अच्छी बात ये है कि 24 घंटे में देश में 3 लाख 52 हजार 181 मरीजों ने कोरोना मात भी दी है.
देश में एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है जो अब 37 लाख 10 हजार 525 हो गई है. देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2 करोड़ 37 लाख 3 हजार 665 हो गई है. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 816 तो कर्नाटक में 517 मरीजों की जान गई है. वैक्सीनेशन की बात करें तो 12 मई तक देशभर में 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बुधवार को 18 लाख 94 हजार 991 टीके लगाए गए.