शनिवार को कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से सहयोग की अपील की. पीएम बोले कि वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद इसका असर देखने को मिलेगा, इसलिये आपको लगातार कोरोना से बचाव के तरीकों को अपनाते रहना है. मोदी ने लोगों से कहा कि कोरोना के दोनों डोज लेना जरूरी है और तभी हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जीत पाएंगे. पीएम बोले कि अब देश को एक नया प्रण लेना है और अब लोगों को दवाई भी और कड़ाई भी मंत्र पर आगे बढ़ना है.