CDS Bipin Rawat: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया, जिसमें सीडीएस रावत की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी के साथ उसमें सवार 13 लोगों की जान चली गई है.
आइए बताते हैं कि ये हादसा कब और कहां हुआ?
कहां क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर?
तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दोपहर 12.20 पर क्रैश हुआ जनरल रावत का हेलिकॉप्टर
कुन्नूर से पहले घने जंगलों में क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर
हेलिकॉप्टर में कौन-कौन था?
भारतीय वायुसेना के इस Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत मौजूद थीं
CDS जनरल रावत का स्टाफ भी मौजूद था
स्टाफ में एक ब्रिगेडियर और एक लेफ्टिनेंट कर्नल भी शामिल
कहां जा रहे थे CDS बिपिन रावत?
दिल्ली से CDS बिपिन रावत अपनी पत्नी और स्टाफ के साथ पहले कोएंबटूर के पास सुलूर पहुंचे
यहां से वो हेलिकॉप्टर में कुन्नूर के वेलिंग्टन में मौजूद डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे
इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर दोपहर 12.20 पर क्रैश हो गया
कैसे हुआ ये हादसा?
बताया जा रहा है कि कुन्नूर के पास मौसम खराब था
हेलिकॉप्टर में कोई टेक्निकल खामी भी हादसे की वजह हो सकती है
वायु सेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं
अभी हादसे की वजह साफ नहीं हुई है
30 दिसंबर 2019 को जनरल बिपिन रावत देश के पहले CDS नियुक्त किए गए थे, और 1 जनवरी 2020 को उन्होंने अपना कामकाज संभाला था.
ये भी पढ़ें: Bipin Rawat के रूप में देश ने खोया अपना 'योद्धा', देखें बुधवार की तमाम बड़ी सुर्खियां