विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम (Kedarnath temple) के कपाट विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ सोमवार सुबह 5 बजे खोल दिए गए. केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले ही पूरी तैयारियां कर ली गई थी. पूरे मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.
कोराना (Covid-19) संकट के चलते यह दूसरा मौका है जब कपाट खुलने पर बाबा के दरबार में भक्तों का टोटा रहा. महामारी के कारण श्रद्धालुओं को इन धामों में आने की अनुमति नहीं है. वे सिर्फ ऑनलाइन दर्शन ही कर सकते है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाबा केदार के धाम के पट खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपील की कि वे अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें. साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार धाम यात्रा (Chardham Yatra) अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है.
उत्तराखंड सूचना मंत्रालय ने कहा कि केवल तीर्थ पुरोहित ही नियमित पूजा करेंगे और इसमें किसी भी तीर्थयात्री को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.