कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब महाराष्ट्र और केरल से आने वाली कॉमर्शियल गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी को अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. यानी अगर ऐसी गाड़ियों के ड्राइवर और खलासी के पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो इनको कर्नाटक में एंट्री नहीं दी जाएगी. दरअसल इन दोनों ही राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिन पर गौर करते हुए कर्नाटक सरकार ने ये एहतियाती कदम उठाया है.