Compensation For Covid Deaths: कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. परिवार को मुआवजे के लिए कोरोना से मौत का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने हलफनामे में बताया है कि ये मुआवजा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन ऑथोरिटी (NDMA) ने तय किया है. NDMA ने इस बारे में राज्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि मुआवजे की राशि राज्यों के आपदा प्रबंधन कोष से दी जाएगी.
बता दें कि कोरोना की वजह से भारत में करीब साढ़े 4 लाख लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें| NDA में महिलाओं की एंट्री पर SC सख्त, केन्द्र को कहा- इसी साल से करो शामिल, टाल नहीं सकते