मंगलवार को देश भर में दशहरे (Dussehera) का त्योहार धूम धाम से मनाया गया. राजधानी दिल्ली (delhi) समेत देश के कई हिस्सों से रावण दहन की तस्वीरें आईं. दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल भी लव कुश रामलीला कार्यक्रम में शरीक हुए जहां उन्होंने रामलीला तो देखी ही साथ ही रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों को जलाया . पंजाब के सिविल लाइंस में दशहरे का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ. बिहार के पटना में विजयादशमी की अनूठी छटा दिखाई दी, यहां रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ कोरोना के पुतले को भी जलाया गया.
ये भी देखें । सिंघु बॉर्डर हत्याकांड पर राजनीति ON, देखें किसने निशाने पर है कौन?