देश में किसानों (Farmers) को राहत देते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद धान (Paddy) का न्यूनतम समर्थन मूल्य पिछले साल के ₹1868 प्रति क्विंटल से 72 रुपये बढ़ाकर साल 2021-22 के लिए ₹1940 प्रति क्विंटल हो गया है. सरकार की तरफ से तिल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में सबसे अधिक ₹452 प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जबकि तुअर और उड़द दाल के भाव में अब किसान को ₹300 प्रति क्विंटल का फायदा होगा. इसके अलावा बाजरा पर MSP ₹2150 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर ₹2250 प्रति क्विंटल की गई है.
आपको बता दें कि सरकार ने बीते साल भी जून के महीने में खरीफ की फसलों का MSP बढ़ाया था और इस साल भी इसमें बढ़ोतरी की गई है. हमारे देश में खरीफ की फसलें जून-जुलाई में बोई जाती हैं जबकि सितंबर-अक्टूबर में इनकी कटाई होती है.