महामारी (Corona) के बीच महीनों से बंद पड़े स्कूल (School) और बोर्ड परीक्षा रद्द (Board exams canceled) होने के बाद अब लोगों के जेहन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर स्कूल कब खुलेंगे(reopen the schools). खासकर कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों को भी अनलॉक करने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में केंद्र ने साफ कहा कि वो स्कूलों को फिर से खोलने पर तभी फैसला करेगा जब ज्यादातर शिक्षकों का टीकाकरण हो जाएगा.
वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने कहा, स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लेते समय बहुत सी बातों पर विचार करने की आवश्यकता है. डॉ पॉल के मुताबिक, कोविड के प्रकोप की सूचना के बाद कई देशों को अपने स्कूलों को फिर से बंद करना पड़ा. हम यहां बच्चों, शिक्षकों को उस स्थिति में नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में जब तक कि हमें यह भरोसा नहीं हो जाता है कि महामारी हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगी