देशभर में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, जबकि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में किसानों के समर्थन में सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके आलवा पश्चिम बंगाल में लेफ्ट ने सड़कों पर उतर कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, तो वहीं आसनसोल में ट्रेड यूनियन्स ने भी सड़कों पर उतर किसानों के समर्थन में आवाज़ बुलंद की. कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, यूपी और महाराष्ट्र समेत देश के तमाम राज्यों में किसानों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं. हैदराबाद में उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.