दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा है. इस मौके पर भारतीय संसद में भी तमाम दलों की महिला सांसदों ने अपने हक में आवाज उठाई. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि 24 साल पहले हम संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण देने का प्रस्ताव लाए थे. लेकिन आज संसद और विधानसभाओं में महिलाओं को 50% आरक्षण मिलना चाहिए. वहीं, एनसीपी सांसद डॉ. फौजिया खान ने सुझाव दिया कि हम लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण पर कानून लाकर एक शुरुआत कर सकते हैं. बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कहा कि मोदी राज में महिलाएं सशक्त हुई हैं. वहीं कांग्रेस सांसद छाया वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजीव गांधी ने महिलाओं के लिए काफी काम किया.