इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी को धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हैदराबाद (Hydrabaad) से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामनागेश श्रीनिवास अकुबाथिनी नाम के आरोपी को मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने गिरफ्तार किया है. 23 साल का आरोपी रामनागेश श्रीनिवास को पुलिस हैदराबाद से मुंबई ले गई. बता दें कि आरोपी पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसने आईआईटी हैदराबाद से बीटेक की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें: अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले Pakistan ने भारत से की करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अपील
गौरतलब है कि T20 वर्ल्डकप में पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से मिली लगातार दो हार के बाद इंडियन फैंस विराट कोहली से खासा नाराज थे. इसी दौरान हैदराबाद के रामनागेश श्रीनिवास ने विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की बेटी को धमकी दी थी. हालांकि इस पर क्रिकेट सहित कई दिग्गजों ने एतराज जताया था.