Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकारों के साथ अभद्रता की है. लखीमपुर में किसानों को कुचले जाने के मामले में SIT की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है. विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है, उनके खिलाफ जांच बिठाने को कह रहा है. लखीमपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री से जब एक पत्रकार ने इसपर सवाल किया तो वो बदतमीजी (Minister abused Reporter) पर उतर आए.
ये भी पढें: Rakesh Tikait: अपने घर लौट रहे हैं राकेश टिकैत, दिल्ली-मुजफ्फरनगर रोड पर भारी भीड़
सवाल पर अपना आपा खोते हुए मंत्रीजी ने कहा - 'बेवकूफी के सवाल ना किया करो, दिमाग खराब है क्या बे.' उन्होंने ना सिर्फ पत्रकार से बदतमीजी की बल्कि उन्हें डराने-धमकाने की भी कोशिश की. केंद्रीय मंत्री मिश्रा एक दूसरे रिपोर्टर का माइक छीनते हुए भी दिखाई दिए. उन्होंने पत्रकारों को चोर तक कहा.
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रही यूपी पुलिस की SIT ने अदालत को कहा है कि किसानों को कुचलने की घटना एक 'सोची-समझी साजिश' थी. मंत्रीजी अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा इस मामले के आरोपी हैं. विपक्ष लगातार केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है और इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच करने को कह रहा है.