हेलीकॉप्टर दुर्घटना (helicopter crash) में जान गंवाने वाले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 11 दूसरे सैन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाए जाएंगे. सभी को मिलिट्री प्लेन से आज शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. जिसके बाद शुक्रवार को दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) में ही सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दूसरी तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) इस पूरे हादसे पर आज संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे.
ये भी पढ़ें: CDS Bipin Rawat: 9 साल, 7 हादसे और 30 लोगों की मौत...देखें Mi-17 का 'काला इतिहास'
बता दें कि जनरल रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोग भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वो गुरुवार दोपहर को तमिलनाडु के नीलगिरी (Nilgiris of Tamil Nadu) जिले में क्रैश हो गया. Mi सीरीज के इस हेलीकॉप्टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी और उसे वेलिंग्टन जाना था. इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) ही एकमात्र शख्स हैं जो जिंदा बचे हैं, हालांकि उनकी हालत भी बेहद गंभीर है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस हादसे के बाद अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बृहस्पतिवार को उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने की अपील की है.