ये तस्वीरें हैं बिहार (Bihar) स्थित भागलपुर के नवगछिया इलाके की...जहां एक-एक कर कुल 21 सिलेंडरों (cylinders) में जबरदस्त विस्फोट से इलाके में अफरातफरी सी मच गई. आस पड़ोस के लोग घर छोड़कर जान बचाकर भाग खड़े हुए. फिलहाल आग की मुख्य वजह का पता नहीं लग पाया है. शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे अवैध सिलेंडर रिफिलिंग (Illegal cylinder refilling) को वजह बताया जा रहा है.
आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने मौके से 63 सिलेंडरों को जब्त किया. घटना के बाद से घर का मालिक फरार है. इस दौरान, बगल में मौजूद नदी में भी कई सिलेंडरों को देखा गया है. हादसे में कई लोगों के झुलसने की ख़बर सामने आई है. बहराल, घटना में जान की कोई हानि नहीं बताई गई है. हालांकि, आसपास के मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है.
ये भी देखें: Tejashwi Marriage: लालू के लाल तेजस्वी के सिर सजा सेहरा, स्कूल की दोस्त बनीं उनकी दुल्हनिया