धनबाद के जज उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की संदिग्ध मौत मामले में नया मोड़ आया है. अब शक की सुई CCTV फुटेज में दिख रहे एक बाइकवाले पर भी घूम रही है. फुटेज में ऑटो की टक्कर से पहले और बाद में एक बाइकवाला दिखाई दे रहा है...झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने भी इस संदिग्ध बाइकवाले पर पुलिस से सवाल पूछे हैं. अदालत ने पूछा कि क्या पुलिस उस बाइक वाले को मौका देना चाहती है?
हाईकोर्ट ने जांच में देरी होने पर हेमंत सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी है. कोर्ट ने पूछा है कि इतनी अच्छी सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage)होने के बावजूद देर क्यों हो रही है? अदालत में भी फुटेज देखने के दौरान बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं होने पर दोबारा इसे प्ले कराया गया. अदालत ने डीजीपी से पूछा कि चोट किस-किस तरफ लगी है? अगर दाहिने तरफ लगी है, तो इसका साफ मतलब है कि दाहिने तरफ से प्रहार भी किया गया है. हाईकोर्ट ने कहा कि ये सिर्फ ऑटो से धक्का लगने का मामला नहीं हो सकता है.
बता दें कि CCTV फुटेज में जज जिस सड़क पर टहल रहे थे उसकी दूसरी तरफ एक बाइक वाला उन्हें घूरते दिख रहा है. टेम्पो से टक्कर के बाद भी वही बाइकवाला घूम कर उस ओर आता है जिस सड़क पर जज उत्तम आनंद गिरे पड़े थे. इस दौरान बाइकवाला अपनी गर्दन घुमा कर उन्हें देखता भी है. फिलहाल पुलिस इस बाइकवाले का पता नहीं लगा पाई है.