शुक्रवार को दुनिया के 7 अजूबे में से एक ताजमहल में बम होने की खबर मिली, लेकिन ये सूचना फर्जी निकली. खबर है कि आर्मी में नौकरी न लगने से परेशान एक युवक ने डायल 112 पर ताजमहल परिसर में बम होने की सूचना दी थी. साथ ही कहा था कि यह जल्द ही फट जाएगा. जिसके बाद ताजमहल के अंदर विस्फोटक की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ और यूपी पुलिस के जवानों ने ताजमहल में मौजूद पर्यटकों को आनन-फानन में बाहर निकाला और फौरन ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया. करीब 1 घंटे तक ताजमहल के चप्पे-चप्पे में तलाशी की गई. मगर कोई भी विस्फोटक नहीं मिला. आगरा के आईजी ने कहा कि फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी, आरोपी पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है.