पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर हर कोई परेशान है. लेकिन इस बीच पेट्रोल की कीमतों से जुड़ी एक सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल भारत में बाइक के लिए इस्तेमाल होने वाला पेट्रोल हवाई जहाज के ईंधन (Aviation Fuel) से भी महंगा है. जी हां सही सुना आपने.
अब आपको बताते हैं ये कैसे संभव है...दिल्ली में हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले इंधन की कीमत केवल 79 रुपये प्रति लीटर है. जबकि यहीं पर पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये है. मतलब साफ है कि आपकी बाइक के लिए इस्तेमाल होने वाला पेट्रोल एविएशन फ्यूल के मुकाबले तकरीबन 33 फीसदी महंगा है. यहां यह भी बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 117.96 प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें: J&K: डर के साए में प्रवासी मजदूर, कश्मीर छोड़ लौट रहे अपने घर
हालांकि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था कि पेट्रोल और डीजल की खपत पूर्व-कोविड के समय की तुलना में बढ़ी है और सरकार मूल्य स्थिरता की दिशा में काम कर रही है.