Vegetables Price Hike: कोरोना की मार के बाद अब आम आदमी के किचन पर महंगाई की मार लगातार जारी है, बल्कि दिन ब दिन तेज भी होती जा रही है. किचन पर मंडरा रही इस महंगाई में महंगे डीजल और बारिश का डबल इफेक्ट भी दिख रहा है. देश में पहले से ही महंगी बिक रही सब्जियां बारिश के कारण और महंगी हो गई हैं, तो पिछले एक साल में डीजल की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी के कारण सब्जियों की ढुलाई पर लागत भी काफी बढ़ गई है. नतीजा, सब्जियों के दाम में लगी आग और विकराल हो गई है.
हाल ये है कि सब्जी का जायका बढ़ाने वाला टमाटर 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं प्याज एक बार फिर आम आदमी की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. प्याज की प्रति किलो कीमत 60-80 रुपये तक पहुंच चुकी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां खुदरा में सब्जियों के भाव इस प्रकार हैं.
सब्जियों के खुदरा भाव
टमाटर - पहले 30-40 रुपये किलो, अब 80-100 रुपये किलो
आलू - पहले 15-20 रुपए, अब 25-30
प्याज - पहले 20-25 रुपए, अब 60-80
भिंडी - पहले 20-30, अब 40-60 रुपए किलो
बैंगन - पहले 30-40 रुपए किलो, अब 80 रुपए
घीया - पहले 25-30 रुपए, अब 40-50
ये भी पढ़ें: कल्याण की जेल में 20 कैदी मिले कोरोना संक्रमित, ठाणे के अस्पताल में कराए गए भर्ती