रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी(Sputnik V) की दूसरी खेप रविवार को भारत पहुंच गई. हैदराबाद में रविवार को रूसी वैक्सीन की दूसरी खेप विमान के जरिए लाई गई . स्पुतनिक अगले हफ्ते तक बाजार में आ जाएगी . वहीं भारत में रूस के राजदूत ने इसे रशियन-इंडियन वैक्सीन का नाम दे दिया है, उन्होंने कहा कि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी के असर के पूरे दुनिया में चर्चे हैं. और सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि स्पूतनिक-वी कोरोना के खिलाफ कितनी कारगार है, यहीं नहीं कुदाशेव ने ये भी कहा कि भारत में एक खुराक वाली स्पुतनिक लाइट वैक्सीन के उत्पादन पर भी जोर दिया जाएगा. बता दें कि स्पूतनिक-वी (Sputnik-V) की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंच चुकी थी.