देश में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) लगातार कमजोर पड़ रही है हालांकि मौतों की संख्या पर लगाम नहीं लग रही है. कोरोना मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर (Website worldometer) के मुताबिक भारत में 24 घंटे में 67 हजार 290 नए कोरोना केस आए जबकि 3,819 मरीजों की मौत हुई. नए मामलों की बात करें तो ये करीब 3 महीने में सबसे कम है. शनिवार को देश में 80 हजार और शुक्रवार को 84 हजार नए कोरोना केस आए थे. शनिवार को कोरोना से देश में 3300 मरीजों की जान गई थी.
इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या(Number of active cases) लगातार घट रही है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में फिलहाल इनकी संख्या 9 लाख 85 हजार 724 है. शनिवार को ये संख्या 10 लाख 26 हजार 159 थी . बहरहाल देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 6 हजार 328 हो गई है जबकि अब तक 3 लाख 74 हजार 226 मरीज मौत के आगोश में जा चुके हैं.