भारत में लगातार छह दिनों से तीन लाख से ज्यादा कोरोना के केस (Coronavirus case) आ रहे हैं. ये आंकड़ा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है. अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना के हालात पर चिंता जताई है.
उन्होंने इसे दिल दहलाने वाला बताया है. टेड्रोस ने कहा कि भारत कोविड-19 की सबसे भयानक लहर के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. अस्पताल मरीजों से भर गए हैं. श्मशान घाट पर शवों की कतार लगी है. ये स्थिति हृदयविदारक है.
WHO महानिदेशक ने बताया कि भारत में पोलियो और ट्यूबरक्लोसिस (TB) के खिलाफ काम कर रहे 2600 एक्सपर्ट को WHO ने कोरोना के खिलाफ काम पर लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि भारत को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अस्पतालों के लिए जरूरी समान की सप्लाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें | देश में कोरोना केसों की रफ्तार पर मामूली ब्रेक, 24 घंटे में आए 3.23 लाख नए केस