तेलंगाना (Telangana) में भारी बारिश (heavy rain) और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में जलजमाव (waterlogged)और जाम की स्थिति है. कहीं सड़कों पर इतना पानी भर गया कि गाड़ियां तैरती दिखीं तो कहीं घुटने तक पानी भरे रेस्टोरेंट के अंदर लोग खाते दिखें. सड़कों से लेकर दुकान-मकान तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. निचले इलाकों में पानी भरने से कई एरिया तालाब में तब्दील हो गए.
वहीं हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में भी बारिश के कारन बुरा हाल है. हालत ये हो गई है कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के दौरान जान को जोखिम में डालकर गुजरना पद रहा है. भारी बारिश के दौरान दो लोग नाले में बह गए, जिनकी तलाश जारी है.
हैदराबाद में रात करीब साढ़े आठ बजे कई इलाकों में 10 से 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. जबकि, सरूरनगर केलिंगोजीगुडा में सर्वाधिक 13 सेंटीमीटर बारिश हुई.