राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogati) को पद्मश्री अवॉर्ड (Padma Shri Award) से नवाजा. इस दौरान राष्ट्रपति के हांथों पद्मश्री अवॉर्ड लेनें पहुंचीं मंजम्मा जोगती ने खास अंदाज में इस सम्मान को स्वीकार किया. मंजम्मा जोगती राष्ट्रपति के पास पहुंचते ही अपनी साड़ी के पल्लू से उनकी बलाएं लेने लगीं. हालांकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी उनका ये खास अंदाज काफी पसंद आया.
ये भी पढ़ें: अखिलेश की राह हो सकती है आसान! चाचा शिवपाल ने दिया साथ आने का संकेत
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वह राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दे रही हैं. मंजम्मा जोगती कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांस-अध्यक्ष हैं, जो लोक कला रूपों के लिए राज्य सरकार की शीर्ष संस्था है.
बता दें कि साल 2006 में मंजम्मा जोगाती को कर्नाटक जनपद अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2019 में संस्था की कमान उनके हाथों में मिली और साल 2010 में कर्नाटक सरकार ने उन्हें वार्षिक कन्नड़ राज्योत्सव पुरस्कार से सम्मानित किया था.