बेहद सुर्खियों में रहने वाले क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने चिंता जताई है. द सिडनी डॉयलाग (The Sydney Dialogue) कार्यक्रम में बोलते हुए PM ने कहा कि सभी देशों को मिलकर ये तय करना होगा कि क्रिप्टोकरंसी गलत हाथों में न पड़े, वरना ये हमारे युवाओं को तबाह कर देगी. ये पहली बार है जब किसी सार्वजनिक मंच पर PM मोदी ने क्रिप्टोकरंसी पर बात की है.
ये भी पढ़ें: Good News: सिख समुदाय ने मुस्लिम भाइयों के लिए खोला गुरुद्वारे का द्वार, कहा- यहां अदा करें नमाज़
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने अपने ‘द सिडनी डायलॉग’ कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए PM मोदी को आमंत्रित किया था. इसी दौरान मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि आज के समय में टेक्नालॉजी और डाटा (technology and data) ही सबसे बड़ा हथियार है. लिहाजा भारत दुनिया का सबसे बड़ा पब्लिक इन्फॉर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहा है. इसके अलावा हम दुनिया का सबसे मजबूत पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर (payment infrastructure) बनाने पर भी काम कर रहे हैं. PM ने कहा कि आज तकनीक और डेटा नए हथियार बन रहे हैं और लोकतंत्र की भी सबसे बड़ी ताकत खुलापन ही है.