Punjab Congress में जारी बवाल फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. गुरुवार को उस समय जब सीएम चन्नी (Charanjit Singh Channi) से मिलने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंचे तो लगा कि कांग्रेस विवाद को शांत करने की तरफ आगे बढ़ रही है. पंजाब भवन से ऐसे संकेत भी मिले. पत्रकारों को बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच करीब करीब सुलह बन गई है और जल्द ही एक साझा बयान जारी किया जाएगा. इसके लिए पंजाब भवन में बाकायदा मेज कुर्सी भी लगा दी गई और गुलदस्ते भी मंगवा लिए गए... लेकिन ऐसा हुआ नहीं. करीब दो घंटे तक चली सिद्धू और चन्नी की बैठक में से पहले चन्नी बाहर निकले और उसके कुछ देर बाद सिद्धू भी वहां से चले गए. बंद दरवाजे के पीछे से तमाम तरह की ख़बरें छन-छन कर आती रहीं लेकिन किसी ने भी इनकी पुष्टि नहीं की.
यानी पंजाब में कांग्रेस पर आया संकट फिलहाल टला नहीं है और सिद्धू आसानी से काबू आने वाली शख्सियत हैं भी नहीं. गुरुवार के घटनाक्रम से साफ है कि चन्नी की राह आसान नहीं है और उन्हें सरकार चलाने के साथ साथ पार्टी के नेताओं के साथ चलने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.
ये भी पढ़ें| कैप्टन Amarinder Singh ने मीडिया से कहा- बीजेपी में नहीं जा रहा, लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा