Farm Laws: तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी की तरफ मोदी सरकार ने पहला कदम बढ़ा दिया है. बुधवार को हुई केन्द्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इस पर सर्वसम्मति से मुहर लग गई.
अब इसे 29 नवंबर से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों विवादित कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को वापस लेने का एलान किया था.
ये भी पढें: Kejriwal का ऐलान, पंजाब में कांग्रेस-BJP से पहले करेंगे CM उम्मीदवार के नाम की घोषणा
उधर, किसान नेताओं ने एलान किया है कि कृषि कानून जब तक विधिवत रूप से खत्म नहीं हो जाते वे घर नहीं लौटेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि पहले से तय कार्यक्रम के तहत आंदोलन चलता रहेगा.
अभी भी किसान मोर्चा से जुड़े 40 संगठन दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं और उनका कहना है कि एमएसपी समेत 6 मांगों के पूरा होने पर ही घर वापसी करेंगे.
वहीं खुद टिकैत ने मंगलवार को ऐलान किया कि 29 नवंबर को 60 ट्रैक्टर के साथ संसद जाएंगे. इसके अलावा 26 नवंबर को भी किसान संगठनों की बैठक होगी.