उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में 20 लोगों को कोरोना (Covid) की दो अलग-अलग वैक्सीन (vaccine) लगाए जाने को लेकर बवाल मचा है. इस मुद्दे पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने कहा कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस मामले की जांच होनी चाहिए. डॉ. वी. के. पॉल ने कहा कि अगर अलग-अलग वैक्सीन की डोज भी लग गई हैं तो कुछ खास फर्क नहीं पड़ता. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि फिलहाल लोग प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करें और दोनों डोज एक ही वैक्सीन की लगाएं.
बता दें कि सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को पहली डोज कोविशील्ड की और दूसरी डोज कोवैक्सीन की दे दी गई थी. खबर है कि ये सभी लोग फिलहाल स्वस्थ हैं.