केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry) ने दावा किया है कि देश में अब कोरोना वैक्सीन (Vaccine) की कोई कमी नहीं (no shortage)है. मंत्रालय के मुताबिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास आठ करोड़ से ज्यादा खुराक (Overstock) पहुंच चुकी हैं. विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, राज्यों के पास वैक्सीन का अभी 8.28 करोड़ से अधिक का भंडार है. 16 जनवरी से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद पहली बार इतना स्टॉक है. बताया जा रहा है कि नौ महीने के बाद टीके की इतनी खुराकें हैं कि यदि राज्य चाहें तो दो दिन में ही कुल टीकाकरण 100 करोड़ के पार पहुंच सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यों के पास वैक्सीन का भंडार 15 दिन में बढ़कर दोगुना हो गया है. बता दें कि बीते 24 सितंबर तक राज्यों के पास 4.24 करोड़ खुराक मौजूद थीं, लेकिन अब यह संख्या दोगुने से भी अधिक है.
ऐसे में अब वैक्सीन के ‘ओवर स्टॉक’ की चिंता होने लगी है. टीके के ओवर स्टॉक को लेकर सभी राज्यों को टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को कहा गया है. देश में वैक्सीन के ज्यादा स्टॉक होने के बाद सरकार ने अब इसके निर्यात की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत रविवार को 10 लाख कोवैक्सीन की खुराक ईरान भेज दी गई है. वहीं 40 लाख स्पूतनिक लाइट को रूस भेजने की मंजूरी दे दी गई है.