Covid Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच India Medical Association ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना बरती जाए, क्योंकि तीसरी लहर मुहाने पर ही खड़ी है. IMA ने इस बात पर नाराजगी जताई के देश में कई जगह कोविड प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन का रवैया ढीला दिख रहा है.
IMA के अध्यक्ष Dr Johnrose Austin Jayalal ने ये सारी बातें एक वीडियो संदेश में कही. उन्होंने चेताया कि दुनिया भर के वैश्विक सबूतों पर नज़र डालें तो पाएंगे कि भारत में थर्ड वेव आनी ही है, लेकिन ये देखकर बेहद दुख होता है कि ना सिर्फ पब्लिक बल्कि प्रशासन भी लोगों के जमावड़े को लेकर आंखें बंद कर चुका है.
IMA ने कहा कि ट्रैवलिंग और धर्माटन ज़रूरी हैं लेकिन कुछ महीने इन गतिविधियों पर अभी रोक लगाए जाने की जरूरत है, क्योंकि फिलहाल ऐसी गतिविधियों का खोला जााना महामारी का Super Spreader साबित हो सकता है और साथ ही एक बार फिर चेताया कि महामारी को लेकर देश बेहद संवेदनशील फेज़ में है और ऐसे में अगले 2 तीन महीनों में किसी तरह का रिस्क उठाने से बचना चाहिए.
आपको बता दें कि पिछले दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों के जमावड़े की भयावह तस्वीरे पब्लिक डोमेन में सामने आई थी, जिसने तीसरी लहर से पहले लोगों के ऐसे जमावड़े को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं