टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान (Pakistan) की जीत का जश्न मनाने के मसले पर यूपी की योगी सरकार ने बेहद सख्त रवैया अपनाया है. खुद CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि जिन लोगों ने भारत की हार का जश्न मनाया है उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा. इस बाबत CM दफ्तर से ट्वीट किया गया है.
Aryan Khan Drugs Case: पुणे में पकड़ा गया आर्यन केस में गवाह केपी गोसावी, कई दिनों से था फरार
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक यूपी पुलिस ने 5 जिलों में 7 लोगों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मामला दर्ज किया गया है. जबकि 4 लोगों को पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने और पाकिस्तानी टीम की जीत का जश्न मनाने के आरोप में हिरासत में लिया है. बता दें कि रविवार को दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था. जिसके बाद देश में कई जगहों से पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने की बात सामने आई थी. हालांकि कई जानकार इसे जरूरत से ज्यादा सख्त कार्रवाई बता रहे हैं.