कन्नड़ सुपर स्टार (Kannada Super Star) पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) को प्रशंसकों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान शुक्रवार को बेंगलुरु (Bangalore) के कांतीरवा स्टेडियम ( Kanteerava Stadium) में हजारों की संख्या में पुनीत राजकुमार के प्रशंसक मौजूद रहे. आपको बता दें कि 46 साल के सुपर स्टार पुनीत का निधन शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. पुनीत कन्नड़ फिल्म स्टार होने के साथ टीवी होस्ट के तौर पर भी बेहद मशहूर थे. गौरतलब है कि उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
ये भी पढ़ें: Aryan Khan: आज होगी आर्यन खान की रिहाई, सुबह 5.30 बजे ही खोला गया ऑर्थर रोड जेल का बेल बॉक्स
शुक्रवार को पुनीत राजकुमार के निधन की ख़बर सुनकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. पीएम मोदी सहित राजनीति और फिल्म जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया. पुनीत राजकुमार के परिवार में पत्नी अश्विनी रेवांता और दो बेटियां घृति और वंदिता हैं. 46 वर्षीय पुनीत राजकुमार, वेटरन एक्टर राजकुमार के पुत्र थे. 'अप्पू', 'वीरा कन्नाडिंगा ' और 'मौर्या' जैसी फिल्मों से मशहूर हुए पुनीत राजकुमार को जिम में करीब दो घंटे के वर्कआउट के बाद सीने में दर्द महसूस हुआ. जिसके बाद उन्हें तत्काल विक्रम अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी.