देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई बंगले एंटीलिया के बाहर विस्फोटक सामग्री से भरी स्कॉर्पियो मिलने के बाद से ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है, और अब इस स्कॉर्पियो से बरामद हुई धमकी भरी चिट्टी सामने आने का बाद मामले की गंभीरता और बढ़ गई है. जिसमें कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है. नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है. अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और इसका इंतजाम हो गया है. वहीं इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और महाराष्ट्र सरकार ने जांच मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपी है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और शहर में जगह जगह नाकेबंदी कर दी गई है. आतंकवादी एंगल की आंशका के तहत एंटी टेररिज्म स्क्वायड भी मामलें में जांच कर रही है.