दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) को एक बार फिर कथित रूप से आईएसआईएस कश्मीर (ISIS Kashmir) ने जान से मारने की धमकी दी है. सांसद गंभीर को पिछले 6 दिन में तीसरी बार इस प्रकार की धमकी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के कराची से गंभीर को रविवार को एक ई-मेल भेजा गया है. जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह ई-मेल आईएसआईएस कश्मीर (isiskasmir@yahoo.com) की आईडी से आया है. इस ईमेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र करते हुए कहा गया है कि उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी.
इसके साथ ही इमेल में ये भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस के अंदर हमारे जासूस मौजूद हैं, जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर को हाल ही के दिनों में दो बार धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं, वो भी ISIS कश्मीर ने भेजे थे. इसके बाद गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल साइबर सेल की टीम ईमेल की जांच कर रही है.