इंडियन एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने फ्रांस से निकले तीन राफेल (Rafael) विमान बुधवार रात भारत पहुंच गए. गुजरात के जामनगर एयरबेस पर करीब 11 बजे इन विमानों ने लैंड किया.ये तीनो एयरक्राफ्टस फ्रांस से निकलने के बाद बिना रुके सीधे भारत पहुंचे हैं. रास्ते में संयुक्त अरब अमीरात के आसमान में इनमें एयर-टू-एयर-री-फ्यूलिंग कराई गई.
राफेल विमानों की ये अब तक की चौथी खेप थी और अब ये तीनों विमान अंबाला (Ambala) में गोल्डन एरो स्क्राड्रन में शामिल होंगे.इस खेप के शामिल होने के बाद राफेल विमानों की संख्या 14 हो गई है. इसके बाद 9 राफेल विमानों की अगली खेप अप्रैल में भारत आएगी. बता दें कि भारत ने फ्रांस सरकार के साथ सितंबर, 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये का रक्षा सौदा किया था.