Farmers Tractor Rally: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर हरियाणा के किसानों की ओर से बुलाई गई ट्रैक्टर रैली का किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर रैली निकालने में कोई बुराई नहीं है.
उन्होंने कहा कि जींद के किसान क्रांतिकारी हैं और इनका 15 अगस्त के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला सही है. उन्होंने कहा कि देखते हैं इसपर संयुक्त किसान मोर्चा आगे क्या फैसला करता है.
राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी के मुरादाबाद, अमरोहा और हापुड़ समेत आसपास के इलाकों से किसान 15 अगस्त को दिल्ली आएंगे और तिरंगे के साथ ट्रैक्टर परेड करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के झंडे के साथ ट्रैक्टरों को देखना गर्व का क्षण होगा.
26 जनवरी को भी किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन तब राजधानी में कई जगह पुलिस से उनकी झड़प देखने को मिली थी, यही नहीं लाल किला पर कुछ अराजक तत्वों ने राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया था. ऐसे में अब स्वतंत्रता दिवस पर ट्रैक्टर रैली अगर निकलती है तो सुरक्षा एक अहम मुद्दा होगा.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccination को लेकर नया खुलासा: टीके की एक शीशी से 10 की जगह दी जा रही हैं 12 खुराक