Tikait Appeals to Biden: आज रात पीएम मोदी और अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन की पहली मुलाकात (PM Modi-Biden Meet) है. नए अमेरिकी प्रशासन के साथ होने वाली इस अहम बैठक से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर किसानों का मुद्दा (Kisan & Farm Laws) उठाया है. टिकैत ने अपने ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति @POTUS को भी टैग किया है.
राकेश टिकैत ने अमेरिकी राष्ट्रपति से अपील की है कि - 'प्रिय अमेरिकी राष्ट्रपति, हम भारतीय किसान मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीन कषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. बीते 11 महीनों में 700 किसानों की जान जा चुकी है. हम किसानों को बचाने के लिए इन काले कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए. कृपया पीएम मोदी से मुलाकात में हमारी चिंताओं पर भी फोकस करें.'
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में नवंबर 2020 से सैकड़ों किसान दिल्ली के बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के साथ किसानों की 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन सरकार का साफ कहना है कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे, हालांकि वो उन कानूनों के अंदर कुछ बदलाव के लिए तैयार है
ये भी पढ़ें: Modi in USA: PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के PM स्कॉट मॉरिसन से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात