Time Influential List: प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने साल 2021 के दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भारत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला शामिल हैं.
पीएम मोदी के लिस्ट में शामिल होने पर अमेरिकी पत्रकार फरीद ज़कारिया ने लिखा है कि, COVID-19 के मिस मैनेजमेंट और मौतों के असल आंकड़े और सरकारी आंकड़े में बड़े अंतर के बावजूद पीएम मोदी की रेटिंग में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है.
तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बंगाल चुनाव में शानदार जीत की वजह से उन्हें इसमें जगह दी गई है. कहा गया है कि बीजेपी और केंद्र सरकार के तमाम मंत्रियों की पूरी कोशिश के बावजूद और सारी ताकत झोंक देने के बाद भी ममता बनर्जी ने जबरदस्त जीत दर्ज की.
मैगजीन ने बुधवार को ही साल 2021 के सबसे प्रभावशाली लोगों की ये सूची जारी की है. इसमें दुनिया के बड़े नेता जैसे... अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ साथ डॉनल्ड ट्रंप का नाम भी शामिल है. वैसे इस लिस्ट में एक नाम है जो दिलचस्प है, ये नाम है तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर का. बरादर ही तालिबान के लिए मुख्य तौर पर तमाम देशों से बातचीत कर रहे थे. हालांकि उन्हें अंतरिम सरकार में महज उप प्रधानमंत्री बनाया गया है जिससे खबर है कि बरादर नाराज हैं और उन्होंने काबुल छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood के घर पर Income Tax 'सर्वे' से भड़के लोग, कहा- कंगना को Y सुरक्षा और सोनू के घर पर रेड!