Derek O'Brien suspended: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता डेरेक ओ ब्रायन को संसद के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है, इस सत्र के चार दिन और बचे हैं. उनपर ये एक्शन लेने की वजह बताई गई है, राज्यसभा (Rajyasabha) में उनके द्वारा रूल बुक को चेयर की तरफ उछालना. वहीं कुछ रिपोर्ट में ये कहा गया है कि डेरेक ने रूल बुक रिपोर्टर्स टेबल की तरफ फेंकी थी. मामला चुनाव कानून संशोधन विधेयक 2021 पर बहस के दौरान का है. टीएमसी सांसद ने चेयरमैन से इसपर वोटिंग कराने की मांग की, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज डेरेक ने रूल बुक उछाल दी और सदन से वॉकआउट कर गए.
वहीं सस्पेंशन की जानकारी खुद देते हुए डेरेक ओब्रायन ने लिखा- "आज मुझे सस्पेंड किया गया है क्योंकि मैंने उस भाजपा का विरोध किया है जो लोकतंत्र का मजाक बना रही है और चुनाव सुधार कानून को जबरन पारित करवा रही है. आखिरी बार मुझे जब राज्यसभा से कृषि कानूनों को सरकार द्वारा जबरदस्ती पारित कराए जाने के दौरान निलंबित किया गया था. हम सभी जानते हैं कि उसके बाद क्या हुआ था. उम्मीद है कि ये बिल भी सरकार को जल्द वापस लेना पड़ेगा. "