तृणमूल कांग्रेस (TMC) की राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव (Sushmita Dev attacked) की कार पर शुक्रवार को त्रिपुरा में हमला हुआ है और कुछ लोगों ने इसमें तोड़फोड़ की है, जिसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इस घटना को लेकर टीएमसी की त्रिपुरा इकाई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जख्मी लोग सुष्मिता देव की पार्टी के इलेक्शन कैंपेन में से जुड़ी एक निजी फर्म के कर्मचारी हैं. सुष्मिता ने इस हमले के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है साथ ही बीजेपी को भारतीय गुंडा पार्टी करार दिया है, उन्होंने कहा कि हमलावरों को त्रिपुरा के सीएम बिप्लव देव का सरंक्षण हासिल है.
वहीं टीएमसी की ओर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस घटना पर एक ट्वीट किया है, बनर्जी ने कहा कि एक महिला सांसद के साथ अभद्रता और हमला शर्मनाक और राजनीतिक आतंकवाद है. भाजपा राजनीतिक आतंकवाद का सहारा ले रही है. त्रिपुरा की जनता इसका जवाब देगी.
इसलिए वो बेखौफ़ हैं. हालांकि इस बारे में अम्ताली पुलिस का कहना है कि उसने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि सुष्मिता देव अपनी पार्टी टीएमसी के प्रचार अभियान ‘त्रिपुरार जोन्नो तृणमूल' या 'त्रिपुरा के लिए तृणमूल' शुरू करने के सिलसिले में त्रिपुरा में हैं.
ये भी पढ़ें: G-20 समिट के लिए इटली जाएंगे पीएम, 27 अक्टूबर से शुरू होगा दौरा